भिण्ड, 06 मई। मौ क्षेत्र के ग्राम तुकेड़ा में ताल वाले हनुमान मन्दिर परिसर में शनिवास को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है, जो 13 मई तक प्रतिदिन दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। कथा व्यास पं. दाऊदयाल जी शास्त्री श्रीधाम बृन्दावन के श्रीमुख से संगीतमयी कथा का शुभारंभ हो गया है। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक परीक्षत रामनरेश सिंह, मांगसिंह, सत्येन्द्र सिंह तोमर परिवार ने समस्त ग्राम, अंचल वासियों से उक्त धार्मिक कार्यक्रम में सपरिवार सम्मलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।