जिले के 700 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

भिण्ड, 06 मई। जिले के 700 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार के उपेक्षापूर्ण कार्य शैली के चलते दोबारा से हम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि लगातार अपनी विधिसम्मत मांगों को शासन के सामने रखा जा रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि उनका नियमितीकरण किया जाए, सरकार द्वारा बनाई गई पांच जून 2018 की नीति को लागू किया जाए, जिसके तहत संविदा कर्मचारियों को 90 प्रतिशत वेतनमान दिया जाए, निष्कासित कर्मचारियों को वापस सेवा में लें, डीडीसी सपोर्ट स्टाफ वापस एनएचएम में लिया जाए।