एमजेएस कॉलेज में मजदूर दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 02 मई। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों ने पोस्टरों के माध्यम से समाज को श्रम का महत्व, मजदूरों के अधिकारों के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर ने समाज की आधारशिला है, जिनके श्रम से दुनिया में विकास हो रहा है। प्रो. प्रभा तिवारी और प्रो. केके हिंडोलिया ने भी छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस तथा मजदूरों के श्रम और संघर्षों के बारे में बताया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी रजक और महिमा, द्वितीय स्थान सौरभ समाधिया व तृतीय स्थान अभिषेक शाक्य और नेहा बघेल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में शिवम तोमर, रहनुमा खान, अमन कुमार, उदय प्रजापति, मौनी कुमारी, प्रिया शर्मा सहित स्वयं सेवकों ने सहभागिता की।