नीमच हत्याकांड में तो कठोर कार्रवाई हुई, लेकिन दतिया हत्याकांड पर चुप क्यों है कांग्रेस : ओपीएस

राज्यमंत्री भदौरिया ने कमलनाथ के बयान की कड़े शब्दों में की निंदा

भिण्ड, 30 अगस्त। नीमच में हुई घटना दर्दनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम ही होगी। लेकिन इससे भी ज्यादा निंदनीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का रवैया है, जो मानवीय पहलू को नजरअंदाज करते हुए इस घटना पर तो राजनीति कर रहे हैं, लेकिन दतिया की घटना को लेकर चुप्पी साध रखी है, जहां पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने अल्पसंख्यक वर्ग के एक व्यक्ति की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है। यह बात नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कमलनाथ के बयान की निंदा करते हुए कही।
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि नीमच में हुई घटना की भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है और प्रदेश की सरकार इस घटना के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए दृढ़ संकल्पित है। घटना के कुछ घण्टों के अंदर ही इस घटना के मुख्य आरोपी का अवैध निर्माण जमींदोज कर दिया गया है, वहीं कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे नीमच की घटना के आरोपी हों या दतिया की घटना के आरोपी प्रदेश सरकार किसी को नहीं बख्सेगी और सभी को कानून के दायरे में लाने तथा कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ के रवैए को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि कांग्रेस को हर घटना पर राजनीति करने, समाज के विभिन्न वर्गों में दरार पैदा करने और लोगों को भ्रमित करने की आदत पड़ चुकी है।