शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंचे गोहद विधायक

भिण्ड, 30 अगस्त। गोहद विधायक मेवाराम जाटव सोमवार को मौ नगर के शोकाकुल परिवारों के बीच शोक व्यक्त करने पहुंचे। सबसे पहले ग्राम पंचायत खेरियाजल्लू में सरपंच नीटू यादव के पिता रामनाथ यादव के निधन, रूपाबई, ग्राम रतवा के रमतला का पुरा सर्पदंश से हुई मौत संवेदन प्रकट की। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. रणबीर सिंह, अलबेल सिंह यादव, बहादुर सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव, राजीव कौशिक, नेतराम यादव, संजीव यादव, तिलक सिंह राजौरिया, दिनेश यादव सलमपुरा मौजूद थे।