ट्रांसफार्मर से केबल कनेक्शन जुड़वाने के लिए चार साल से भटक रहे हैं बघेल नगर के निवासी

सांसद, विधायक और अधिकारियों को दो-दो बार दे चुके हैं आवेदन

भिण्ड, 30 अगस्त। नगर पालिका के वार्ड क्र.19 बघेल नगर में चार साल बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर से बिजली की केवल न जोड़े जाने की वजह से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में वार्ड वासियों द्वारा बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं भिण्ड कलेक्टर को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन सुनवाई अभी तक नहीं हुई।
शहर के वार्ड क्र.19 बघेल नगर वासियों ने सांसद संध्या राय से मुलाकात कर यहां बंद पड़ी विद्युत लाइन को शुरू कराने की गुहार लगाई है। इस पर सांसद ने मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भिण्ड के महाप्रबंधक दिनेश सुखीजा को पत्र लिखकर बंद पड़ी विद्युत लाइन को चालू कराने के लिए अनुशंसा की है। इस अनुशंसा को करीब एक महीना 22 दिन हो चुके हैं। लेकिन अब तक बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया है। बघेल नगर वासियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत की जा चुकी है एवं स्थानीय विधायक एवं सांसद से भी बंद पड़ी विद्युत लाइन के संबंध में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने विवश होकर ऊर्जा मंत्री से भी शिकायत की है एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से भी उनके निवास भिण्ड पर आवेदन देकर शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासी दीपू बघेल ने बताया कि हमारे बघेल नगर में लंबे अरसे पूर्व ट्रांसफार्मर रखा गया था और यहां केबलीकरण कर लोगों को कनेक्शन भी दिए गए थे। लेकिन लोगों के घर पर इन लाइनों से बिजली नहीं पहुंच सकी, लोगों को इधर-उधर से लाइन खींचकर बिजली जलानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि उन्हें एवरेज बिल थमाए जा रहे हैं।

इनका कहना है-

ट्रांसफार्मर से बिजली की लाइन को जोडऩे में कितना समय लगता है। लेकिन विभागीय अफसर इस छोटे से कार्य को कराए जाने को लेकर पिछले चार साल से टालते चले आ रहे हैं।
रमेश सिंह बघेल, स्थानीय निवासी
जब बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई। तो फिर एवरेज बिल हम लोगों को क्यों थमाए जा रहे हैं। बिजली की समस्या को लेकर विभागीय अफसरों से शिकायत कर कर के थक चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
भंवर सिंह बघेल, निवासी वार्ड क्र.19 रंजना नगर, भिण्ड