लोहे की तलवार सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 30 अगस्त। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत शर्मा होटल के सामने मालनपुर से पुलिस ने एक युवक को लोहे की तलवार सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शर्मा होटल के सामने एक व्यक्ति लोहे की तलवार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चारों तरफ से घेर लिया और उसके कब्जे से तलवार (कीमत 600 रुपए) बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नंदे उर्फ पिंटू पुत्र प्रकाश परिहार उम्र 32 साल निवासी ग्राम सिहोली, महाराजपुरा जिला ग्वालियर बताया है।