भिण्ड, 29 अगस्त। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी सोमवार को मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि में मध्य रात्रि को हुआ था। इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उधर घर-घर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
श्री बांके बिहारी गिर्राज भण्डारा सेवा समिति भिण्ड के तत्वावधान में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान बांके बिहारी महाराज का जन्मोत्सव एवं श्याम भजन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन आज सोमवार की रात्रि में किया जाएगा। जानकारी देते हुए श्री बांके बिहारी गिर्राज भण्डारा सेवा समिति के संस्थापक सुधीर पोरवाल बाबा ने बताया कि श्याम भजन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन शहर के इटावा रोड पर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित श्री महासिद्धेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में सोमवार 30 अगस्त को रात्रि नौ बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर रात्रि ठीक 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव एवं अभिषेक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।
उधर लहार अनुभाग के ग्राम बिजोरा स्थित हनुमानजी सरकार परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी संगीतमय कलाकारों द्वारा भजन संध्या एवं संकीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। जानकारी देते हुए बिल्लू त्रिपाठी पेटी मास्टर बिजोरा वाले एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक दीपू त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की रात्रि आठ बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में रमेश चंद्र डीहा बाले जिला जालौन, श्यामकरन रूरा वाले जिला जालौन, बबलू लपवाह लहार, साबिर खान लपवाह लहार एवं अन्य कलाकार मौजूद रहेंगे। आयोजकों ने क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है।