पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत जिले में 1047 हितग्राही लाभान्वित

नगर पालिका परिषद भिण्ड के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्रातियों को राशि वितरण और हितग्राही संवाद के लाइव प्रसारण को देखा एवं उसका अनुश्रवण नगर पालिका परिषद भिण्ड के सभाकक्ष में विधायक भिण्ड संजीव सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिसमें कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा महेश बड़ोले, एलडीएम, सीएमओ नगर पालिका सुरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम से आठ हितग्राहियों को प्रतीकात्मक स्वरूप 10-10 हजार रुपए के स्वीकृति पत्र प्रदान किए एवं एक हितग्राही को 20 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस प्रकार से जिले के 1047 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार गरीब व्यक्तियों के उत्थान की दिशा में काम कर रही है। जिसके अंतर्गत फुटपाथ पर ठेले लगाने वाले छोटे व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों को 10 हजार रुपए की राशि विगत वर्ष मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत दिलाई गई थी। उनके द्वारा ऋण चुकता करने पर 20 हजार रुपए की राशि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत बड़ा व्यवसाय डालने के लिए प्रदान की जा रही है। मप्र की सरकार गरीबों की उत्थान की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिले के पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराए गए हैं। जिनके माध्यम से हितग्राही आत्मनिर्भर बनकर अपना व्यवसाय डालने में समक्ष बनेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में ठेला वाले, रेहड़ी वाले, दुकान वाले द्वारा 10 हजार रुपए का ऋण चुकाने पर 20 हजार रुपए का और ऋण प्रदान करने की सुविधा मप्र सरकार द्वारा प्रदान की गई है। साथ ही 20 हजार रुपए ंका ऋण चुकाने पर 50 हजार का ऋण देने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पीएम स्वनिधि योजना के संवंध में जानकारी प्रदान की।