महारानी पद्मावती जोहर अवार्ड से नवाजे गए अरुणेश भदौरिया

ग्वालियर, 19 मार्च। जौहर स्मृति संस्थान चित्तौडग़ढ़ राजस्थान की तरफ से ग्वालियर निवासी समाजसेवी एवं जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणेश सिंह भदौरिया, जोकि विगत कई वर्षों से समाजसेवा में लगे हुए हैं, जिन्होंने स्वरोजगार की पहल चलाई, जिसके अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने का प्रयास किया गया। इसके साथ साथ दिव्यांगों के वैवाहिक परिचय सम्मेलन करवाए, जरूरतमंदों को स्वास्थ्य के प्रति लाभ पहुंचाया, शिक्षा के क्षेत्र में भी जरूरतमंदों की मदद की। इन सबको ध्यान में रखते हुए आज उन्हें राजस्थान की धरती पर यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड पाने के लिए भदौरिया ने जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी की संपूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया एवं बधाई दी, जिसकी वजह से यह अवार्ड मिला है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने मप्र में साक्षरता बढ़ाने के ऊपर भी जोर दिया है।