सिंधिया की अजब-गजब फैन: फ्लाइट में ही पीछे बैठकर बनाया स्केच

एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को दिया तो रह गए दंग

ग्वालियर, 18 मार्च| केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 दिन के दौरे पर ग्वालियर आए हैं। दिल्ली से ग्वालियर फ्लाइट के जरिए पहुंचे सिंधिया को ग्वालियर एयरपोर्ट पर एक युवती ने स्केच दिया, जिसे देख सिंधिया दंग रह गए। ग्वालियर एयरपोर्ट पर एक ओर जहां सिंधिया समर्थक माला लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए खड़े हुए थे, तो वहीं दूसरी ओर सिंधिया के साथ ही फ्लाइट में दिल्ली से ग्वालियर पहुंची। ग्वालियर की ही रहने वाली नेहा शर्मा भी खड़ी हुई थी।

जब कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद जब सिंधिया अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे, तभी नेहा ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को आवाज लगाई और एक स्केच दिया। स्केच के जरिए नेहा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पोर्ट्रेट तैयार किया था, जब सिंधिया ने नेहा से पूछा कि उन्होंने यह स्केच कब तैयार किया तो नेहा ने बताया कि वह उनके पीछे वाली सीट पर यात्रा कर रही थी और वह उनकी बहुत बड़ी फैन है। फ्लाइट में यात्रा के दौरान ही उन्हें देखते हुए यह फोटो स्केच तैयार किया।

यह सुनकर सिंधिया ने नेहा की काफी हौसला अफजाई की। सिंधिया ने जब नेहा के काम के बारे में पूछा तो नेहा ने बताया कि वह एयरलाइंस में ही काम करती है और ग्वालियर की रहने वाली है। जिसे सुनते ही सिंधिया ने कहा कि खूब आगे बढ़िए और तरक्की कीजिए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात और उनकी हौसला अफजाई के साथ सहज व्यवहार को देख नेहा शर्मा का कहना है कि सिंधिया जी ने ग्वालियर और आसपास के इलाके में विकास से जुड़े बेहतर कार्य किए हैं। यही वजह है कि वह उनकी फैन है। आज मुलाकात कर बहुत अच्छा लगा।