निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा, मर्ग कायम

भिण्ड, 18 मार्च। मछण्ड सीएचसी से रैफर प्रसूता की जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते कोई सुनवाई नहीं होने पर परिजन उसे हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। जहां ऑपरेशन थियेटर में प्रसूता ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने वहां के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

प्रसूता मृतिका सुषमा सिंह (24) के पति रामप्रताप सिंह चंदेल निवासी मछण्ड रौन ने बताया कि जिला अस्पताल में में दो घण्टे रहने के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई तो रात्रि में ही लगभग तीन बजे नजदीकी हाउसिंग कॉलोनी स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम न्यू लाइफ लाइन लेकर पहुंचे, जहां नर्सिंग होम प्रबंधन ने तत्काल ऑपरेशन करने के लिए कहा तो परिजनों ने बिना बिलंव के पैसे जमा करा दिए। उसके बाद सुबह लगभग पांच बजे नर्सिंग होम स्टाफ प्रसूता को ऑपरेशन थियेटर में ले गए, जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
मृतिका के पति ने आरोप लगाया है कि सुबह पांच से आठ बजे तक कोई जानकारी नहीं मिली तो अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ करने पर पता चला कि हमारी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। उक्त निजी नर्सिंग होम इस तरह की घटनाओं के लिए पूर्व से ही चर्चित है।