भिण्ड, 13 मार्च। मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 14 मार्च को अल्प प्रवास पर भिण्ड आ रहे है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल सुबह 9.30 बजे मुरैना से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे हैलीपेड एसएएफ ग्राउण्ड भिण्ड आएंगे। 10.10 बजे एसएएफ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। 10.45 बजे भिण्ड से प्रस्थान कर 11 बजेे जनपद अटेर के ग्राम परा पहुंचेगे। दोपहर 11.58 बजे से स्टेज कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण करेंगे। 12.20 बजे आंगनबाड़ी भवन का भ्रमण, प्रदर्शनी, पोषाहार वितरण, दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी के घर दोपहर का भोजन करेंगे। दो बजे भिण्ड आएंगे और हैलीकाप्टर द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सहकारिता मंत्री भदौरिया का दौरा आज
भिण्ड। प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 13 मार्च को ग्वालियर से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे भिण्ड आएंगे एवं रात्रि विश्राम भिण्ड में ही करेंगे। 14 मार्च को सुबह 10 बजे से राज्यपाल के भिण्ड प्रवास पर के दौरान ग्राम परा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।