आज भी कई जहग हुआ होलिका दहन, उड़ा रंग-गुलाल

इस बार दो दिन हुआ होलिका दहन, खेली होली, आज भी उड़ेगा गुलाल

भिण्ड, 07 मार्च। हिन्दू धर्म में होली त्यौहार का विशेष महत्व है। होलिका दहन प्रदोष काल, पूर्णिमा और भद्रा का ध्यान रखकर किया जाता है। होलिका दहन पूर्णिमा को किया जाता है और रंगों की होली अगले दिन पड़वा को मनाई जाती है और इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन की रही, इसी वजह से इस बार होलिका दहन दो दिन हुआ। जिले में अधिकतर स्थानों पर सोमवार की रात को होलिका दहन किया गया, तो वहीं कुछ स्थानों पर मंगलवार को भी होलिका दहन किया गया।
इस बार होलिका दहन पर असमंजस की स्थिति रही। पंचांग के अनुसार इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन होने के कारण होलिका दहन की तिथि को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। कई जगहों पर छह मार्च को होलिका दहन हुआ, तो कई जगहों पर सात मार्च को किया गया। भिण्ड शहर में सबसे बड़ी होलिका राज टॉकीज के पीछे राज होली में रखी जाती है, जहां होलिका दहन सोमवार को किया गया। इसके अलावा शहर भर के विभिन्न मोहल्लों में भी निर्धारित स्थानों पर होली रखी गई और स्थानीय निवासियों ने कहीं सोमवार को तो कहीं मंगलवार को होली जलाई। इसके उपरांत लोगों ने अपने-अपने घरों में होलिका जलाई।

आज भी उड़ेगा रंग गुलाल

जिले में होली का त्यौहार सोमवार से ही शुरू हो गया था, यहां सोमवार की रात्रि में हुए होलिका दहन के बाद मंगलवार को लोगों ने रंग-गुलाल की होली खेली। जहा लोगों एक-दूसरे पर रंग-गुलाल से होली खेली तथा बच्चे हाथ में पिचकारियां लेकर रंग खेल रहे हैं और उनके चेहरे रंगों से सरोबर थे। बुधवार को भी रंग गुलाल की होली खेली जाएगी।

निगरानी पर रहा पुलिस बल

होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट रही। त्योहार से पूर्व जिले भर के पुलिस थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं थी। जिनमें पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से उल्लास के साथ शांतिपूर्वक होली के त्यौहार को मनाने की अपील की गई थी। पुलिस बल सोमवार से ही शहर भर में गस्त करते हुए लोगों की निगरानी करता रहा।