– अशोक सोनी ‘निडर’
जानते हो प्यार किसे कहते हैं,
किसी को याद करना फिर मुस्कराना, और फिर आंसू बहाते हुए सो जाना।
जिन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द दिल टूटने पर नहीं, विश्वास टूटने पर होता है,
क्यों कि हम किसी पर विश्वास करके ही दिल लगाते हैं।
कहते हैं प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता,
जहर पीने के बाद लोग मर जाते हैं और प्यार करने के बाद जी नहीं पाते।
इंसान को तकलीफ तब नहीं होती जब कोई अपना दूर चला जाता है,
तकलीफ तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियां बना लेता है।
मुझे छोड़ के वो खुश हैं तो शिकायत कैसी
और में उसे खुश भी न देख पाऊं तो मुहब्बत कैसी।
प्यार में लोग इतने मजबूत हो जाते हैं कि दुनिया से लड़ जाते हैं,
और कमजोर इतने हो जाते हैं कि एक इंसान के बिना रह नहीं पाते।