अपहृत लड़के को 13 साल बाद ढूंढकर किया परिजनों के सुपुर्द

भिण्ड, 03 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में गोहद चौराहा थाना पुलिस ने 13 साल पहले गुम हुए मूक-बधिर बालक को पुलिस ने ढूंढ कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रघुनाथ सिंह का पुरा निवासी मुन्नासिंह सेंगर का 11 वर्षीय मूकबधिर पुत्र संजय सेंगर विगत चार दिसंबर 2010 को घर से बिना बताए कही चला गया था, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना गोहद चौराहा में अपराध क्र.04/14 धारा 363 भादंवि का पंजीबद्ध किया गया था। अपहृत संजय सेंगर मूकबधिर होने से किसी से बोल नहीं पाता था इसलिए उसे तलाश करने में पुलिस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अपहृता के परिजनों को ज्ञात हुआ कि ग्राम गुहीसर चौकी झांकरी थाना मौ क्षेत्र में एक बालक जो अभी 22- 23 वर्ष का है और मूकबधिर भी है, एक आटे की चक्की पर काम करता है। थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने अपहृत के परिजनों द्वारा प्राप्त सूचना पर से चौकी झांकरी पुलिस के सहयोग से बालक संजय सेंगर पुत्र मुन्नासिंह उम्र 22 वर्ष को दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बालक को तलाश करने में थाना गोहद चौराहा में पदस्थ सउनि बाबूसिंह जादौन, प्रधान आरक्षक सिवराम तोमर, सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक पंकज जादौन, एसडीओपी कार्यालय गोहद में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेश प्रजापति की अहम भूमिका रही।