बीएसएफ से रिटायर होकर आए जवान का ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

भिण्ड, 03 मार्च। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स से सेवानिवृत्त होकर अपने गृह गांव वीसलपुरा, अटेर लौटे मुकेश बाबू शर्मा का ग्रामीणों एवं परिजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
20 वर्ष देश की सेवा करने के पश्चात सेवानिवृत्त होकर अपने गृह गांव वीसलपुरा लौटे मुकेश बाबू शर्मा ने अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि हम विभिन्न राज्यों में देश की रक्षा के लिए कई जगह बॉर्डर पर तैनात रहे। युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में युवा देश की रक्षा के लिए जरूर जाएं और सही ढंग से तैयारियां करें, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स एक अच्छा फोर्स है, जहां पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है, यह फोर्स देश की रक्षा के लिए तैनात रहता है और सदैव देश की रक्षा के लिए अपनी जान भी न्यौछावर कर देता है। मुकेश बाबू शर्मा के गांव लौटने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने केक काटकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया।