भिण्ड, 19 फरवरी। राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध रखने के उद्देश्य से मप्र शासन पर्यावरण विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश अनुसार जन सहभागिता के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून 2021 से व्यापक पौधारोपण अभियान ‘अंकुर कार्यक्रम’ आरंभ किया गया है। जिसके तहत रविवार को प्राकृतिक संरक्षण में वृक्षों की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश व्यापी पौधारोपण कार्यक्रम एमजेएस महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पौधारोपण किया।
इस दौरान जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह भदौरिया, एमजेएस प्राचार्य आरए शर्मा सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिले के समस्त जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर चिन्हित स्थानों पर एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं, ग्राम पंचायत, छात्रावास एवं कार्यालयों में भी वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।