जागृति स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों ने बांधा समा

भिण्ड, 19 फरवरी। नगर दबोह में संचालित जाग्रति हाईस्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सांस्कृतिक, हास्य नाटक, लघु कविता के साथ देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम शिक्षा की देवी मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रजलित किया गया। जिसके उपरांत मेहमानों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्हे छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को बांधे रखा। वहीं छात्रों ने हास्य नाटक में लोगों को खूब हंसाया, छात्रों ने नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय संचालक जितेन्द्र लहारिया ने सभी आगंतुक मेहमानों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता इंजी. राकेश कोठारी ने की तथा मुख्य अतिथि संजीव नाटक, विशेष अतिथि सीताराम मास्टर उपस्थित रहे।