खेलों से आज रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ी हैं : भारद्वाज

ग्राम कचनावखुर्द में संभागीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 12 फरवरी। गोरमी क्षेत्र के ग्राम कचनाव खुर्द में संभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने किया एवं विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी श्यामसुंदर कटारे मौजूद थे। अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं उपस्थित टीमों का परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि कचनाव खुर्द जैसे गांव में संभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, इससे गांव में छिपी खेल प्रतिभाएं आगे आती हैं, आज खेल हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग हो गया है, इससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक दोनों विकास एक साथ होते हैं, आज खेलों से रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं, आज हम शिक्षा से जो उपलब्धि हांसिल करते थे आज खेलों से भी गांव-गांव के बच्चे उससे अधिक उपलब्धियां एवं रोजगार हांसिल कर रहे हैं। इसलिए हमें अपने बच्चों को केवल किताबी ज्ञान की ओर ही नहीं रखना चाहिए, अगर उनकी इच्छा खेलों में है तो उनको खेलों की ओर उनकी रुचि के अनुसार बढ़ावा देना चाहिए।
उद्घाटन सत्र का मैच बरोही एवं कचनाव खुर्द के बीच खेला गया। जिसमें कचनाव खुर्द की टीम विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन ध्रुव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में नरेश पाराशर, रामवीर शर्मा, मनोज शर्मा, गोलू गुर्जर सरपंच, सुरेन्द्र पाराशर, सुरेश शर्मा सहित स्थानीय नागरिक एवं आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।