परंपरागत खेल कबड्डी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

भिण्ड, 12 फरवरी। क्रीड़ भारती मध्य भारत प्रांत भिण्ड के सहयोग से क्रीड़ा-भारती इकाई गोहद द्वारा परंपरागत खेल कबड्डी को बढ़ावा देने की दिशा में रविवार को सर्वोदय स्कूल गोहद में भगत सिंह एकेडमी गोहद के बालक-बालिकाओं के लिए कबड्डी विशेष शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें बालक बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

शिविर में नेशनल स्तर के खिलाडिय़ों में बालिका वर्ग से रूबी खान, कुसुम गौड, कंचन प्रजापति, रुखसार खान, पल्लवी बघेल, बालक वर्ग से आकाश बाथम, आसिफ खान, सचिन तिवारी, शामिल हुए। क्रीड़ा भारती के डॉ. हर्षद मिश्र ने कहा कि हम हमारे परंपरागत खेलों का संरक्षण कैसे करें। परंपरागत खेलों से शरीर बलिष्ठ एवं मजबूत होता है, इन खेलों का संरक्षण करने के लिए हम सब को आगे आना होगा। श्रीमती ज्योति नरवरिया ने बालक-बालिकाओं के समूह बनाकर प्रशिक्षण दिया। क्रीड़ा-भारती इकाई गोहद से रवि गौड, संतोष गौड एवं भगत सिंह एकेडमी गोहद का विशेष सहयोग रहा।