सभी छात्र मेहनत कर उच्च से उच्च शिक्षा हासिल करें : शर्मा

सीएम राइस स्कूल में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 07 फरवरी। उत्कृष्ट सीएम राइज विद्यालय मेहगांव में छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को प्रदर्शनी, योगा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता रामहरि शर्मा, रामनिवास सिंह भदौरिया, सुभाष राठौड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य आरडी मित्तल ने की।
वरिष्ठ अधिवक्ता रामहरी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र मेहनत कर उच्च से उच्च शिक्षा हासिल करें तथा अपने विद्यालय के गुरुजनों का आदर और सम्मान करें। आपके द्वारा जो प्रदर्शनी में पेंटिंग कलाकृति चित्र प्रदर्शित किए हैं, वह सराहनीय हैं। इसी क्रम में अधिवक्ता रामनिवास सिंह भदौरिया, सुभाष राठौड़ ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को आगे बढऩे की अपील की तथा पालकों से अनुरोध किया अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को विद्यालय भेंजे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य आरडी मित्तल ने विद्यालय में अन्य सुसज्जित प्रयोगशाला, आधुनिक प्रयोगशाला, खेल-खेल में शिक्षा पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर रामनिवास शर्मा, प्रदीप शर्मा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं के परिजन उपस्थित थे।