इस बजट से महिलाओं को कोई राहत मिलने वाली नहीं : शांति कुशवाह

भिण्ड, 02 फरवरी। केन्द्रीय बजट को लेकर इंटक कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शांति कुशवाह ने कहा कि यह बजट भाजपा सरकार का चुनाव भी जुमला है, जोकि इस बजट से महिलाओं को कोई राहत मिलने वाली नहीं है, पहले भी सब्सिडी कुछ महीने पूर्व भी सब्सिडी महिलाओं को दी गई थी, उसके बाद उसको भी बंद कर दिया। भाजपा सरकार सिर्फ चुनाव के टाइम लोगों को प्रभावित करने का कार्य करती है, किसान की आय दो गुना बढ़ाने की बात हुई थी जो कि अभी तक पूरी नहीं की गई, जैसे ही चुनाव का समय आता है वैसे ही घोषणा करते हैं, वोटरों को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठे वादे, झूठे आश्वासन देने की बात करती है।
शांति कुशवाह ने कहा कि यह छलावा की राजनीति अब नहीं चलने वाली, क्योंकि जनता सब सच्चाई को समझ चुकी है, आने वाले समय में आपको झूठ के से नकाब उठाने वाली है, 2023 में मप्र में कमलनाथ की सरकार वापसी कर रही है। मप्र की शिवराज सरकार द्वारा हमारे युवाओं का भविष्य खतरे में है, भाजपा सरकार ने युवाओं के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाए, हमारा युवा इतनी एजुकेशन के बाद भी नौकरी के लिए दर-दर ठोकर खा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि भाजपा सरकार से कर्मचारियों ध्यान रखा जाए जो कि अभी तक स्थाई नहीं किए गए हैं, उनको स्थाई किश जाने चाहिए। अन्यथा मैं कर्मचारियों के साथ धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए कांग्रेस तैयार हूं। गरीब के लिए इस बजट में सिर्फ जुमलेबाजी के अलावा कुछ भी नहीं, भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनावी समय आते ही जुमलेबाज आ जाते हैं, जुमला देकर चुनाव जीतने का काम किया जाता है, भिण्ड नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा प्राप्त होना चाहिए।