कुरथर में खेल प्रतियोगिताओं का समापन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के कई वरिष्ठजन हुए कार्यक्रम में शामिल

भिण्ड, 02 फरवरी। आलमपुर क्षेत्र के ग्राम कुरथर में गत 30 जनवरी से आयोजित विभिन्न प्राचीन खेल प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन हुआ। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने एवं उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्राम कुरथर में आयोजित चार दिवसीय कबड्डी, रस्सी खींच, खो-खो, दौड़ सहित अन्य प्राचीन भारतीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिताओं में करीब एक दर्जन स्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। कमेटी द्वारा टीम के खिलाडिय़ों को ठहरने, भोजन, पानी की समुचित व्यवस्था की गई और आने-जाने का खर्च भी दिया।

खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रामप्रकाश तिवारी, पूर्व प्रवक्ता हृदेश शर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शा. महाविद्यालय आलमपुर कल्याण सिंह कौरव सहित अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान जेडी एकेडमी टीम नोएडा एवं भिण्ड की टीम के बीच कबड्डी का शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें नोएडा विजयी हुई। खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने कबड्डी में प्रथम विजेता रही नोएडा टीम एवं उप विजेता भिण्ड टीम के साथ-साथ अन्य खेलों में विजेता रहे खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता में विजेता के लिए प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए रखा गया था।