मैन चौराहे सहित नहीं जल रही 15 वार्डों में स्ट्रीट लाइट

भिण्ड, 02 फरवरी। गोरमी नगर परिषद में इन दिनों स्ट्रीट लाइट की स्थित खराब पड़ी है, गोरमी के मैन एसबीआई चौराहे सहित नगर के 15 वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की स्थित पूरी तरह खराब है। परिषद के एक से 15 वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। जिससे रात में आवागमन करने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। यही नहीं, महिला सुरक्षा के लिहाज से भी यह खतरनाक है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर परिषद में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
गौरतलब है कि गोरमी नगर परिषद तीन किमी तक फैला है, लेकिन कई जगह तो स्ट्रीट लाइट लगी ही नहीं है। वहीं गोरमी की वीआईपी रोड कही जाने वाली थाना रोड पर भी स्ट्रीट लाइट कई महीनों से खराब पड़ी है। कल्याणपुरा रोड, कचनांव रोड, पोरसा रोड, मेहगांव रोड, तिवारी मोहल्ला, यादव मोहल्ला, गल्ला मण्डी रोड, खेरिया मोहल्ला, मानकापुरा पर कई महीनों से स्ट्रीट लाईट खराब है, किंतु परिषद को कोई परिवाह नहीं हैं। जानकरी के अनुसार नगर परिषद में नई लाईट नहीं आई है। पुरानी खराब लाइटों को ही सही करके लगाया जा रहा है। कस्वे के निवासी राजेश मिश्रा का कहना है कि उनके वार्ड में काफी दिनों से लाइट खराब है, कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शाम होते ही गलियों में अंधेरा छा जाता है, जिससे निकलने घर से बाहर निकलने में डर लगता है।

इनका कहना है-

नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को जल्दी ही बदलवाया जाएगा।
रामप्रकाश जगनेरिया, सीएमओ नगर परिषद गोरमी