गांधीजी की पुण्यतिथि पर नशामुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 30 जनवरी। नवांकुर संस्था श्रीमती भगवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड द्वारा मप्र जन अभियान परिषद जिला भिण्ड अंतर्गत सेक्टर क्र.एक ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बैठक एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वच्छता, नशामुक्ति जागरुकता कार्यक्रम एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अजय कुशवाह ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। सह कार्यक्रम समन्वयक सरिता चौहान ने आयरन एवं कैल्शियम की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे जानकारी देकर उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार गोयल ने लोगों को नशा ना करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अशोक कुमार सोनी, शालिनी जैन, गीता प्रजापति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण राजावत के अलावा छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक के लोग उपस्थित रहे।