भिण्ड, 30 जनवरी। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत क्रीड़ा भारती के सहयोग से तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 90 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्र ने बताया कि शिविर महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने व अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वयं की रक्षा तथा शारीरिक रूप से सक्षम बनने के लिए मददगार गुर सिखाए गए। बैलेंस मार्शल आर्ट की तकनीकों के बारे में क्रीड़ा भारती की अध्यक्ष राधेगोपाल यादव और उनकी टीम श्रीमती ज्योति नरवरिया, माधवी चौधरी, नेहा यादव, अपूर्वा त्रिपाठी और सुनीता भदौरिया द्वारा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के महाविद्यालय के प्राचार्य आरके डबरिया के मार्गदर्शन में क्रीड़ा विभाग द्वारा कराया गया। मंच संचालन प्रो. आलोक मिश्रा ने किया। डॉ. रेखा सुमन ने सभी सम्मानीय अतिथियों का आभार प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. साधना सिंह कुशवाह, सुनील बंसल, परसोत्तम तोमर, शिवप्रकाश नरवरिया, रमेश शर्मा, पूरनलाल, पूरन सिंह, कांति, सुशील चौधरी, शैलेन्द्र रमन उपस्थित रहे। महाविद्यालय की छात्राएं लक्ष्मी, भूरी, नेमा, मनीषा, शिवानी नरवरिया, शिवांगी, लक्ष्मी शर्मा ने इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की सराहना की। छात्राओं ने कहा कि ऐसे आयोजन महाविद्यालय में हर साल होने चाहिए। महाविद्यालय के छात्रों ने भी सहयोग प्रदान किया, जिसमें मोहित पुरबिया, विवेक, अभिषेक, सचिन, भूपेन्द्र सर, रवि सभी का सहयोग रहा।