भिण्ड, 30 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वी पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी मार्केट पर स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि बापू के नाम से लोकप्रिय महात्मा गांधी ने अहिंसा के माध्यम से कई स्वतंत्रता आंदोलनों का नेतृत्व किया था। स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रक्षपाल सिंह ने कहा कि बापू ने देश की आजादी के लिए नमक, असहयोग और भारत छोड़ो आंदोलन चलाया। उनकी दाण्डी यात्रा तो आज भी मिसाल की तरह पेश की जाती है. अपने सभी आंदोलनों में महात्मा गांधी ने अहिंसा का परिचय दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री उपेन्द्र राजौरिया, जिला मंत्री डॉ. तरुण शर्मा, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत, मण्डल अध्यक्ष टीपू भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, मुरैना विधानसभा प्रभारी आकाश पुरोहित, युवामोर्चा सह कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अभिनव तोमर, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी, मण्डल मंत्री भूपेन्द्र ओझा एवं मण्डल मंत्री कुलदीप राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।