मालनपुर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

भिण्ड, 27 जनवरी। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद मालनपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायश्री मुकेश किरार ने ध्वजारोहण किया और अपने ओजस्वी संबोधन में राष्ट्र की स्वतंत्रता में भागीदारी शहीदों को नमन करते हुए श्रृद्धांजलि दी। जिसमें नगर परिषद के समस्त पार्षद एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान में कार्य करने वाले कर्मचारियों को एक-एक प्रमाण पत्र वह गर्म कपड़े भेंट किए। ज्ञात रहे मालनपुर नगर परिषद में प्रथम बार ध्वजारोहण महिला अध्यक्ष ने किया।

इसी तरह शिवाजी पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने शिक्षाप्रद छात्र-छात्राओं पढऩे में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया। मालनपुर थाने में कार्यवाहक थाना प्रभारी बलवंत सिंह यादव ने झण्डा वंदन किया। गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस पार्टी के मालनपुर ब्लॉक अध्यक्ष संग्राम सिंह तोमर ने हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया। इसी अवसर पर पटेल मार्केट में बादशाह डीजे कार्यालय का फीता काटकर गणमान्य नागरिक बालाराम पटेल ने किया। भवानी चिकित्सालय मालनपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने स्थानीय नागरिकों के साथ झण्डा वंदन किया। इस अवसर पर बालाराम पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश किरार, जिला पंचायत सदस्य पति केशव देसाई, संग्राम सिंह तोमर, डॉ. परमाल सिंह तोमर, जिन्ने खां, योगेश शर्मा, सोवत मास्टर, रामनिवास उर्फ पप्पू गुर्जर, कुंदन सिंह, राकी जैन, रामबरन जाटव, शब्बीर खान, पार्षद नौशाद खान, संतोष कुशवाहा, मुन्ना खान, पूर्व सरपंच रिठौरा जाकिर उर्फ पप्पू, सुरेश बाबू सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।