मनीष विद्यापीठ स्कूल लहार ने मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

भिण्ड, 27 जनवरी। मनीष विद्यापीठ स्कूल लहार में 74वे गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार चंद्रभान सिंह राजावत ने की। मुख्य अतिथि रिटायर्ड सीआरपीएफ हानसिंह कुशवाह, विद्यालय की संचालिका श्रीमती अनीता बड़ेलाल महते और समिति के सचिव एडवोकेट सुमित महते मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इन सभी को विद्यालय की प्राचार्य नेहा त्रिपाठी ने पुष्प एवं श्रीफल व शॉल देकर समानित किया गया।
ध्वजारोहण अध्यक्ष द्वारा एवं मां सरस्वती, भारत माता का पूजन भी अतिथियों द्वारा किया गया। पूजन के बाद विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षकाओं के द्वारा गणतंत्र दिवस के बारे में अपनी अपनी राय एवं जानकारियां रखी। इसीक्रम में विद्यालय समिति के सचिव एडवोकेट सुमित महते ने गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारियां को दी। सभी अतिथियों का परिचय विद्यालय की शिक्षिका मोहिनी राजावत ने करवाया। मंच संचालन शिक्षिका रानी गुप्ता एवं अंत में आभार शिक्षका आरती शुक्ला ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षकाएं/ शिक्षक, लहार के गणमान्य नागरिक और कुछ बच्चों के अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में सभी को विद्यालय द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।