प्रदेश की भाजपा सरकार जनविरोधी : बालेन्दु शुक्ला

बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मुआवजा दिया जाए : रामहरी
पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला का मेहगांव में हुआ स्वागत

मेहगांव, 23 अगस्त। मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्वमंत्री बालेन्दु शुक्ला का भिण्ड जिला कांग्रेस के प्रभारी बनने पर प्रथम बार भिण्ड आगमन हुआ। मेहगांव पहुंचने पर मप्र कांग्रेस के महासचिव रामहरी शर्मा एडवोकेट, सुरेश सिंह अजीता की अगुवाई में पूर्वमंत्री बालेन्दु शुक्ला का सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान पूर्वमंत्री शुक्ला ने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार जनविरोधी है तथा प्रदेश के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों को करने में असफल है। इसीक्रम में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रामहरी शर्मा ने कहा कि बाढ़ से आई आपदा में प्रशासन और पीडि़तों को सहायता मुहैया कराएं। महासचिव सुरेश सिंह अजीता ने भाजपा सरकार को धोखे वाली सरकार बताया। इस अवसर पर रमेश कांकर, इलियास खान, सुरेश राजौरिया, लालूसिंह अमायन, पवन राजौरिया, अशोक दीक्षित, नरेश, कन्हैया, नंदकिशोर राठौर, बंटी गुर्जर, इरशाद खान इत्यादि उपस्थित थे।