बाल्मीक समाज के अनाथ बच्चों के लिए समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ

लहार के समाजसेवी आदित्य सिंह राजावत ने दी पांच हजार की आर्थिक सहायता

भिण्ड, 23 अगस्त। जिले के लहार विकास खण्ड में दबोह क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमाह में शमसान घाट के पास बसे पांच बाल्मीक समाज के अनाथ बच्चे भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही समाजसेवी उन्हें सहायता देने के लिए आगे आने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार कोरोना काल मे इन बच्चों के माता-पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद ये बच्चे बेसहारा हो गए और गांव में भीख मांगकर अपना जीवन यापन करने लगे, जिसके बाद जब गांव मे लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह का आना हुआ तो ये बच्चे सामने आ गए, ग्रामीणों ने इनकी दस्तान विधायक को अवगत कराई। तत्पश्चात विधायक ने इन मासूमों की मदद करने का जिम्मा अपने सर ले लिया और तत्काल 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की और जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दी।
समाचार पत्रों के माध्यम से यह खबर समाजसेवियों को मिली तो आदित्य सिंह राजावत मिंटू ने रक्षा बंधन के दिन ही सबसे पहले मिठाइयां एवं फल लेकर अमाह पहुंचे। वहां अमाह के समाजसेवी महेश श्रीवास्तव एवं कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह परिहार के साथ जब इन बच्चों के पास पहुंचे तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। समाजसेवियों ने शशि बाल्मीक को राखियां दीं और पांच हजार रुपए की नगद सहायता प्रदान की। इसके बाद शशि ने अपने छोटे भाई बाबू को राखी बांधी तो सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर समाजसेवी आदित्य सिंह राजावत ने कहा कि जब विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने मुझे इनकी ब्यथा सुनाई तो मुझे नींद नही आई। इसलिए अपनी बहन से राखी बांधने से पहले इन बच्चों के बीच आया हूं। मुझे बहुत दु:ख है कि एक तरफ श्मशान घाट पर मुर्दा जल रहा है और दूसरी तरफ ये अनाथ बच्चे यहां रह रहे हंै। उन्होंने कहा कि लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह लगातार दुखी पीडि़त लोगों के बीच पहुंचकर उनकी मदद कर रहे हैं। मुझे भरोसा है की क्षेत्र में जो सच्चे समाजसेवी हंै वो भी इन बच्चों की मदद करने के लिए आगे आएंगे।