सूर्या रोशनी प्रांगण में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

भिण्ड, 17 जनवरी। सूर्या रोशनी प्रांगण मालनपुर में मंगलवार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी बलवंत सिंह यादव ने सूर्या रोशनी के लगभग 300 कर्मचारियों एवं मैनेजमेंट को सड़क यातायात के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कभी भी बाइक चलाते समय फोन से बात न करें, हेलमेट लगाकर ही घर से चलें एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, क्योंकि आप भले ही अच्छे वाहन चालक हैं, परंतु सामने वाला कैसे चालाक है, इसका ध्यान रखना भी चाहिए।

थाना प्रभारी ने समझाइश देते हुए कहा कि वाहन चालक नशे में वाहन चलाते हैं इसके कारण भी घटना होती है, परंतु वाहन चालकों की थोड़ी सी लापरवाही में आज कई परिवार एक्सीडेंट में काल के गाल में समा गए हैं, पुलिस जहां भी चेकिंग करे तत्काल अपने कागजों को चेक कराएं, गाडिय़ों का बीमा, ड्राईविंग लाईसेंस, हेलमेट आदि जरूरी है, क्योंकि भगवान ना करे कि कोई दुर्घटना हो, परंतु इस सब कार्रवाई में स्वयं की सुरक्षा और सामने वाले की सुरक्षा रहती है। शाम चार बजे से रात्रि नौ बजे तक दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं, क्योंकि यह समय भागम भाग का रहता है, सभी लोग जाने के चक्कर में जल्दी में रहते हैं, गाड़ी अति तेज ना चलाएं, क्योंकि गाड़ी तेज गति से चलाने से उसका संतुलन बिगड़ता है और दुर्घटनाएं होती हैं।
सूर्या कंपनी के एचआर जनरल मैनेजर मुकुल चतुर्वेदी ने कहा कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी, कृपया सावधानी से चलें, सुरक्षित रहें। कार्यक्रम में संजय सिंह कुशवाह, विनोद सिंह राजपूत, सौरव भार्गव, सिक्योरिटी हेड पुष्पमणि पाण्डे, मालनपुर थाना पुलिस स्टाफ प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र शुक्ला, आरक्षक नवीन तोमर, मनीष सिंह एवं सूर्य रोशनी के लगभग 300 अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।