सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करें : सिकरवार

भिण्ड, 17 जनवरी। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाएं और हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। यह बात मंगलवार को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र. एक भिण्ड में छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा नियम बताते हुए ट्रैफिक प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार ने कही।
ट्रैफिक टीआई रणजीत सिंह सिकरवार ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। लापरवाही के साथ वाहन चलाने से हर साल हजारों लोग दुर्घटना के शिकार होकर काल के गाल में समा जाते है। इसलिए हमेशा ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन कर स्वयं की और दूसरों के जीवन की रक्षा करें। ओवर स्पीड, ओवर राइडिंग और ओवर टेकिंग के दौरान ही अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं होती है। फुटपाथ पर पैदल चलते हुए और रोड पार करते समय भी हमे विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने सभी छात्रों को यातायात के नियमों की पालन करने की शपथ दिलवाई और कहा कि स्वयं पालन करें, पास पड़ोसियों और घर वालों को भी पालन करने के लिए कहें। इस दौरान ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा, शिक्षक आरबी शर्मा, पवन सोनी, धीरज त्रिपाठी एवं एनएसएस अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।