भिण्ड, 05 जनवरी। मप्र विद्युत अधिकारी व कर्मचारी (बोर्ड, नियमित, संविदा व आउटसोर्स) अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए छह जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को उपमहाप्रबंधक मप्र विद्युत वितरण कंपनी संभाग मेहगांव को एक ज्ञापन सौंप कर सूचना भी दे दी है।
मेहगांव संभाग के समस्त समस्त संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों ने ज्ञापन माध्यम से अवगत कराया है कि यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लाइज एवं इंजीनियर मप्र की सभी उत्तरवर्ती कंपनियों के प्रमुख संगठनों का एक पंजीकृत संयुक्त संगठन है, जो कि प्रदेश की विद्युत कंपनियों के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों की समस्याओं एवं जायज मांगों के संबंध में समय-समय पर प्रशासन एवं प्रबंधन को अवगत कराकर उनके सार्थक समाधान एवं निराकरण हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। मप्र विद्युत अधिकारी/ कर्मचारी कल्याण संघ, मप्र विद्युत मण्डल तकनीकी कर्मचारी संघ, मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ, मप्र वाहा स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन पिछले कई दिनों से अपनी जायज मांगो हेतु संघर्षरत है एवं मप्र विद्युत मण्डल तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा दिए गए नोटिस अनुसार छह जनवसी से जेल भरो आंदोलन के साथ-साथ अन्य संगठन भी संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर रहे हैं, जिसका यूनाइटेड फोरम पूर्ण समर्थन करता है और बहिष्कार में शामिल होगा। उक्त कार्य बहिष्कार के दौरान संपूर्ण जिले में किसी भी प्रकार की यूनाइटेड फोरम अपने सभी घटक दलों के साथ आंदोलनरत संगठनों के साथ संपूर्ण कार्य विद्युत अव्यवस्था होती है तो उसकी संपूर्ण जबावदारी मप्र शासन व प्रशासन की होगी।