मेहगांव में नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों के प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस

भिण्ड, 22 दिसम्बर। क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों का जनपद पंचायत मेहगांव के सभाकक्ष में द्वितीय दिवस कार्यक्रम में उपस्थित नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, शिवचरण यादव, नरेन्द्र भारद्वाज, उमेश शर्मा, कैलाश राजे, श्यामसुंदर शर्मा, अनिल शर्मा व श्रीमती नीलम नरवरिया एवं 50 ग्राम पंचायतों से आए हुए सरपंच व पंच शामिल हुए।
प्रशिक्षण में बताया कि ग्राम पंचायत की आय के स्त्रोत अपने ग्राम पंचायत पर कर लगाकर ग्राम पंचायत की आय बढ़ाएं। इसके अलावा जीपीडीपी नौ थीमों पर चर्चा, ग्राम सभाओं, स्वच्छता, मनरेगा के कार्यों, महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना, आदर्श ग्राम पंचायत पुरस्कार, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, सोशल ऑडिट, सरपंचों को गांव के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।