उदैनिया कृषि सेवा केन्द्र मिहोना पर मिल रहा है नकली बीज और खाद

किसानों कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपकर की कार्रवाई की मांग

भिण्ड, 02 दिसम्बर। ग्राम अचलपुरा के किसानों ने उदैनिया कृषि सेवा केन्द्र मिहोना के संचालक पर नकली खाद और बीज बिक्रय करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र कलेक्टर भिण्ड को सौंपकर उक्त कृषि सेवा केन्द्र के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता अपीत सिंह गुर्जर एवं अचलपुरा मिहोना के समस्त किसानों ने कलेक्टर को सौंपे पत्र में बताया कि वे सभी कृषि से संबंधित खाद एवं बीज उदैनिया कृषि सेवा केन्द्र मिहोना से क्रय करते हैं। उक्त केन्द्र द्वारा ग्रामीणजनों को शासन की रेट से अधिक दाम में खाद एवं बीज विक्रय की जाती है। शिकायत करने पर केन्द्र के संचालक ऐलानियां धौंस देकर कहते हैं कि हमको ऊपर तक रिश्वत देनी पड़ती है। वे कहते हैं कि हमारे पिता कृषि विभाग में थे, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। उक्त केन्द्र नकली बीजों का विक्रय करता है तथा जिसकी म्याद भी खत्म हो जाती है और उस पर तारीख मिटाकर ओने पोने भाव में विक्रय करता है। जिससे फसल भी पैदा नहीं होती है। खाद, यूरिया व डीएपी क्रय करने की रसीदें संलग्न हैं तथा वीडियो भी हैं, जिसमें 100 रुपए प्रति बोरी या उससे अधिक महंगा बेच रहे हैं जो वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। ऐसी दशा में उक्त दुकान उदैनिया कृषि सेवा केन्द्र मिहोना के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर अपराध पंजीबद्ध किया जाना न्यायोचित है।