स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की आवश्यक तैयारियों की कार्यशाला आज

भिण्ड, 29 नवम्बर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों को लेकर कार्यशाला का आयोजन 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में किया जाएगा। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण भिण्ड पराग जैन ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद/ नगर परिषद को निर्देशित कर कहा है कि 30 नवंबर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों संबंधी कार्यशाला में उपयंत्री एवं स्वच्छता प्रभारी को साथ में लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

रोल प्रेक्षक का दौरा कल

भिण्ड। फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्य का निरीक्षण करने हेतु रोल प्रेक्षक डॉ. ई. रमेश कुमार आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मप्र भोपाल एक दिसंबर को सुबह नौ बजे कलेक्ट्रेट भिण्ड आ रहे हैं। वे दोपहर 12 बजे राजनैतिक पाटियों के साथ बैठक करेंगे। डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने जिले के अध्यक्ष, सचिव मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल से कहा कि एक दिसंबर को 12 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध है।