प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हितग्राही नजदीकी सीएससी सेंटर एवं अपने मोबाइल से ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी कराएं
भिण्ड, 26 नवम्बर। कलेक्टर ने जिले के समस्त कृषकों से कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी हितग्राही अपना बैंक खाता अपने आधार नंबर से यथाशीघ्र लिंक करा लें। बैंक खाते से आधार नंबर लिंक न होने की स्थिति में आगामी किश्तों का भुगतान नहीं हो पाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जिले में कुल एक लाख 67 हजार 307 आधार प्रमाणित कृषक हैं, जिनमें से एक लाख 24 हजार 181 कृषकों द्वारा आधार नंबर बैंक खाते से लिंक करा दिया गया है। कुल 41 हजार 871 कृषकों ने आधार नंबर अपने बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है। जिनमें अटेर के चार हजार 608, भिण्ड के आठ हजार 183, भिण्ड नगर के 921, गोहद के चार हजार 755, गोरमी के चार हजार 13, लहार के पांच हजार 32, मौ के दो हजार 378, मेहगांव के सात हजार 778, मिहोना के दो हजार 172, रौन के दो हजार 31 कृषक शेष हैं।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनातर्गत जिन हितग्राहियों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे भी यथाशीघ्र नजदीकी सीएससी सेंटर एवं अपने मोबाइल से ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में आगामी किश्तों का भुगतान नहीं हो पाएगा। जिले में कुल एक लाख 77 हजार 644 पात्र कृषक हैं, जिनमें से एक लाख 63 हजार 144 कृषकों द्वारा ई-केवाईसी करा लिया गया है। कुल 14 हजार 500 कृषकों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराया गया है। जिनमें अटेर के दो हजार 186, भिण्ड के तीन हजार 761, गोहद के दो हजार 12, गोरमी के एक हजार 508, लहार के एक हजार 962, मेहगांव के दो हजार 87, मिहोना के 634, रौन के 350 कृषक शेष हैं।