स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की आवश्यक तैयारियों की कार्यशाला 30 को

भिण्ड, 26 नवम्बर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों को लेकर कार्यशाला का आयोजन 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में किया जाएगा। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण भिण्ड पराग जैन ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद/ नगर परिषद को निर्देशित कर कहा है कि 30 नवंबर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों संबंधी कार्यशाला में उपयंत्री एवं स्वच्छता प्रभारी को साथ में लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

उपभोक्ता अपना ईकेवाईसी 30 तक कराएं

भिण्ड। मप्र शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने हेतु मप्र खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों के आधार व मोबाइल नंबर उनके डाटा बेस में 30 नवंबर तक दर्ज किए जाना हैं तथा जिनके आधार नंबर दर्ज हैं उनकी ईकेवाईसी की जानी है। इस हेतु समस्त राशन कार्ड पात्रता पर्ची धारी परिवार के सभी सदस्यों के आधार व मोबाइल नंबर उनके डाटा वेस में दर्ज किए जाने हैं। जो उपभोक्ता अपना ईकेवाईसी नहीं कराएंगे उनकी राशन सुविधा का लाभ भविष्य में बंद हो सकता है।