जिला पंचायत सदस्य ग्रामीणों की समस्याओं से होंगे रूबरू 

भिण्ड, 18 नवम्बर। जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता पुष्पलता-डॉ. अवधेश प्रताप सिंह अपने क्षेत्र में तीन दिवसीय जनसंपर्क दौरे पर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 नवंबर को ग्राम पंचायत परघेना, कमनपुरा, 20 नवंबर को ग्राम पंचायत गोरम, चुटावली, 21 नवंबर को ग्राम पंचायत सिरसी, पिपरौआ पिपरौली में घर-घर जाकर मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव में सहयोग, समर्थन के लिए आभार व्यक्त करेंगे। साथ ही चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनेंगे। जिला पंचायत सदस्य के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, हल्का के पटवारी भी समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित रहेंगे।