सागर, 18 नवम्बर। लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजक के कार्य मूल्यांकन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर सागर एवं अपर कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी अमित जैन की उपस्थिति में आयोजित की गई।
जिसमें प्रमुख रूप से आपराधिक अपील गुजरात विरुद्ध किशन भाई एवं अन्य में उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में दोषमुक्त प्रकरणों की समीक्षा गत छह माह में न्यायालयों में हुए दोष सिद्ध प्रकरणों की समीक्षा जिले की विभिन्न न्यायालयों में प्रचलित आपराधिक प्रकरण अपील प्रकरण व्यवहार वाद प्रकरणों की समीक्षा दोष मुक्ति निर्णयों के विरुद्ध प्रस्तुत की गई अपील की समीक्षा व्यवहार वाद प्रकरणों में शासन हित में हुए निर्णय की समीक्षा आईसीजेएस पोर्टल पर दैनिक न्यायालयीन कार्यों की एंट्री की स्थिति न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों में आने वाली समस्याएं एवं उन पर सुझाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से जिला लोक अभियोजक रामअवतार तिवारी, अपर लोक अभियोजक आशीष गोपाल चतुर्वेदी, रामबाबू रावत, दीपक पौराणिक, राजेन्द्र नामदेव, एमडी अवस्थी, भूपेन्द्र राठौर, दीपक कुमार जैन एवं रहली न्यायालय के अपर लोक अभियोजक उपस्थित हुए। जिनके द्वारा उक्त बिंदुओं पर बिंदुवार जानकारी दी गई एवं अभियोजन संचालन में एवं व्यवहार बातों में आने वाली समस्याओं एवं सुझावों को कलेक्टर के समक्ष रखा गया एवं समस्याओं एवं सुझावों के निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया।