अपर आयुक्त ने रतनूपुरा में किया प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण

भिण्ड, 17 नवम्बर। अपर आयुक्त सह मिशन संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ. सतेन्द्र सिंह ने भिण्ड जिले के रतनूपुरा पहुंच प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास आरके श्रीवास्तव, संभागीय अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास बीके करैया, विधायक भिण्ड संजीव सिंह कुशवाह, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, सीएमओ भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर आयुक्त सह मिशन संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ. सतेन्द्र सिंह ने रतनूपुरा में प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण कर आवासों में रह रहे लोगों से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवासों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि आवास कॉलोनी में संजीवनी क्लीनिक, सामुदायिक भवन, पार्क एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने शेष हितग्राहियों को आवास आवंटन हेतु चिन्हित जगह का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गौरी सरोवर का भी किया निरीक्षण

अपर आयुक्त सह मिशन संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ. सतेन्द्र सिंह ने गौरी सरोवर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका भिण्ड सीएमओ से गौरी सरोवर पर रेलिंग एवं लाइटिंग करने की बात कही एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।