भिण्ड, 17 नवम्बर। जिले के मेहगांव एवं अटेर थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन बच्चियों व महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर रोड पर मेहगांव में शिवश्क्ति गार्डन के सामने गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे स्कूटी एवं मोटर साइकिल की आमने-सामने से भिड़न्त हो गई। इस दुर्घटना में मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एफ.2456 का चालक फरियादी श्यामसुंदर पुत्र सुरेश शर्मा उम्र 29 साल निवासी खेरिया थापक एवं उसकी पत्नी व तीन बच्चियां घायल हो गईं। वहीं स्कूटी पर सवार चालक द्वारकानाथ पुत्र भोले सिंगरया उम्र 49 साल निवासी वार्ड क्र.10 गांधी रोड मेहगांव भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने दोनों फरियादियों की रिपोर्ट पर क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत गत नौ नवंबर को ग्राम परा में हुई दुर्घटना के फरियादी मुन्ना पुत्र छोटेलाल गोस्वामी उम्र 52 साल निवासी ग्राम परा ने पुलिस को बताया कि वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.डब्ल्यू.7523 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया था। इलाज पूर्ण होन के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।