दबोह में व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं पुलिस की बीच हुई झड़प

पुलिस ने व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष को किया नजर बंद

भिण्ड, 03 नवम्बर। दबोह नगर में गुरुवार की सुबह से ही अफरा तफरी का तब माहौल बन गया, जब दबोह व्यापार संघ के अध्यक्ष सजंय गुर्जर एवं पूर्व अध्यक्ष अवधेश गुप्ता अल सुबह से ही नगर का बाजार बंद कराने लगे। जब इस मामले की भनक दबोह पुलिस को लगी तो थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा स्वयं बाजार में उतरे और पैदल गस्त करने लगे।
इस दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष और थाना प्रभारी का आमना सामना हो गया और थाना प्रभारी ने व्यापार संघ के अध्यक्ष से बाजार बंद करने का कारण पूछा तो व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं थाना प्रभारी के बीच एक छोटी झड़प हो गई। जिसमे थाना प्रभारी ने व्यापार संघ के अध्यक्ष से शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही, परंतु थाना प्रभारी की बात को नजरअंदाज करते हुए व्यापार संघ अध्यक्ष अपना काम बदस्तूर जारी रखते हुए नजर आए। जिस पर दबोह थाना प्रभारी ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय गुर्जर एवं पूर्व अध्यक्ष अवधेश गुप्ता को थाने ले जा कर बैठा दिया। जिस पर दबोह के व्यापारी एवं अन्य लोग भड़क उठे और देखते ही देखते दबोह थाने के सामने एकत्रित हो कर नारेबाजी करना प्रारंभ कर दिया।
जिसके परिणाम स्वरूप दबोह थाने पर आस-पास के थानों के थाना प्रभारी-पुलिस बल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एकत्रित होना प्रारंभ हो गए, यह हाई बोल्टेज ड्रामा काफी मशक्कत के बाद भी सुलझता हुआ नजर नहीं आया, पुलिस अधिकारी एकत्रित हुई भीड़ को समझाने लगे, परंतु भीड़ एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय गुर्जर ने पुलिस अधिकारियों की समझाइश को नजरअंदाज करते हुए दबोह थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग पर अड़े रहे। कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नही निकला और अंत मे व्यापारियो ने लहार अनुविभागीय अधिकारी आरए प्रजापति को एक ज्ञापन दिया, जिसमें दबोह थाना प्रभारी को हटाए जाने की बात कही गई हैं। तब कही जाकर व्यापारी संघ के सदस्य शांत हुए और पुलिस ने व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय गुर्जर और पूर्व अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के समर्थकों ने पुलिस स्टेशन को छोड़ा, तब कहीं जा कर यह मामला शांत हुआ।

एक व्यापारी की दुकान में चोरी की बात को शुरू हुआ था घटनाक्रम

व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय गुर्जर ने बताया कि हमारे द्वारा नगर में हुई एक चोरी को लेकर कल रात दबोह थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन में व्यापारियों ने पुलिस को छह नवंबर तक का समय दिया था, जिस पर थाना प्रभारी ने मेरे व पूर्व अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार कर अनर्गल बातें की, जिस पर हमारे संगठन द्वारा सुबह ही बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया था, जब हमने सुबह अपना काम करना प्रारंभ किया तो हमें थाने में ले जा कर बैठा दिया गया।

दलालों की नहीं चली दलाली तो विरोध धारा होने लगी प्रवाहित

दबोह थाने पर जब से थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा पदस्थ हुए हैं, तब से थाने पर पुराने दलालो की दलाली पूर्णत: बंद कर दी गई थी। तब से नगर के कुछ राजनेताओं के साथ-साथ दलाल भी थाने के विरोध में सक्रिय नजर आने लगे थे और विरोध की धारा प्रवाहित होने लगी थी तब से ही दबोह थाना प्रभारी विरोधियों के निशाने पर थे।

कई थाना प्रभारी हो चुके हैं व्यापारियों की झड़प के शिकार

दबोह पुलिस और व्यापारी के बीच झड़प कोई नई बात नहीं है, आए दिन व्यापारियों और पुलिस के साथ झड़पे होती रहती है, फिर चाहे वह सब्जी विक्रेता हो या अन्य कोई व्यापार करने वाले व्यापारी हों। बता दें कि पूर्व में भी कई थाना प्रभारियों को भी दबोह थाने से ऐसे मामलों का शिकार होकर हटना पड़ा है।

इनका कहना है-

मुझे मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है, मुझे व्यापार संघ द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है, जिसकी जांच कर विवेचना की जाएगी।
आरए प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार
कल चोरी के मामले में ज्ञापन दिया गया था, उसी तारतम्य में आज बाजार बंद कराया जा रहा था, जिसको लेकर विवाद हो गया दोनों पक्षों से आवेदन ले लिया गया है, मामले की जांच की जाएगी।
आरकेएस राठौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मेहगांव