भिण्ड, 03 नवम्बर। मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक से सात नवंबर तक चलने वाली गतिविधियों के अंतर्गत गुरुवार को नगर परिषद मालनपुर की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री मुकेश किरार एवं मालनपुर सीएमओ मनोज शर्मा द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। तत्पश्चात नगर में स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर राघवेन्द्र शर्मा, मालनपुर नप उपाध्यक्ष जीतू गुर्जर, बृजेश किरार, मोहर सिंह आदि लोगों ने मालनपुर नगर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु सबको आश्वासन दिया।