भिण्ड, 01 नवम्बर। मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर चौ. रूपनारायण दुबे समाज कल्याण समिति भिण्ड एवं मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था के निर्देशन में डूंगरपुर प्रस्फुटन समिति द्वारा समरसता के भाव का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर बृजेन्द्र सिंह, मेंटर्स नीरज शर्मा और आशुतोष शर्मा नंदू कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुनील दुबे ने कहा कि आज मप्र का स्थापना दिवस है, हम सभी लोग मिल खुशियां मनाते हुए स्थापना दिवस को गौरव और हर्ष से में मना रहे हैं। हम सभी को संकल्प लेना है कि हम सभी मिल-जुलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, समग्र स्वच्छता, पौधारोपण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं समाज में व्याप्त नशा की प्रवृत्ति को रोकने का प्रयास करेंगे।
इसी क्रम में जन अभियान परिषद एमएसडब्ल्यू के परामर्शदाता नीरज शर्मा ने बताया कि मप्र स्थापना दिवस पर हमें अपने प्रदेश में खुशहाली, स्वच्छता ऐसे कई समसामयिक मुद्दों पर कार्य करना है और अपने प्रदेश को पूरे राष्ट्र में एक अलग पहचान दिलाने का कार्य करना है, हमें संकल्पित होकर समरसता का भाव लेकर प्रदेश के लिए कार्य करना होगा। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डिड़ीखुर्द के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा नंदू ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने बच्चों को टीकाकरण कर अपने विचारों से जनमानस को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मनोज कुमार, अंकित दुबे, रेखा श्रीवास्तव, राधा राजावत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।