प्रदेश के विकास में हाथ बटाने का लिया संकल्प
भिण्ड, 01 नवम्बर। मप्र के 67वें स्थापना दिवस पर शा. उत्कृष्ट विद्यालय की एनएसएस इकाई ने प्रभातफेरी रैली निकाली गई। जिसमें छात्र स्थापना दिवस मनाएंगे-समृद्ध प्रदेश बनाएंगे, मप्र गान गाएंगे-घर घर खुशियां लाएंगे, आशाओं के दीप जलाता-अपना मप्र, जय मप्र का जयघोष कर रहे थे। रैली क्र.दो विद्यालय से शास्त्री चौराहा, उत्कृष्ट विद्यालय, परेड चौराहा, इन्दिरा गांधी चौराहे होते हुए क्र.एक विद्यालय पर समाप्त हुई। जहां एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने स्वच्छता एवं प्रदेश के विकास में सभी को हाथ बटाने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर प्राचार्य पीएस चौहान, आरबी शर्मा, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, विजय रायपुरिया, धीरज सिंह गुर्जर सहित सहित एनएसएस के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।