भिण्ड, 17 अक्टूबर। भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत लहार, भिण्ड, मेहगांव, रौन, अटेर, गोहद में द्वितीय शिविरों का आयोजन विशेष अभियान के अंतर्गत 18 अक्टूबर को आयोजित होगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जनपद भिण्ड क्षेत्रांतर्गत द्वितीय शिविर ग्राम पंचायत बझाई, मोतीपुरा, सिकाहटा, सांकरी, बिजपुरी, चरथर, हार की जमेह, गुसींग, जनपद पंचायत रौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुरा, मूरतपुरा, गुढ़ा, बिसवारी, दबरेहा जागीर, परसाला, जनपद पंचायत लहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत ररी शिकारपुरा, बिजपुरा, देवरीकलां, धर्मपुरा, जेतपुरा असवार, शाहपुरा नं.दो, छान, रहावली बेहड़, जनपद पंचायत मेहगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत सिलोली गोरमी, पचेरा गोरमी, मानहड़, लावन, सोंधा, सोनी, खेरिया तोर, रवियापुरा, गडपारा, सेमरा, लहरा, देवरा, मोराली, जनपद पंचायत अटेर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत क्यारीपुरा, भुजपुरा, जोरी कोतवाल, गोअरकला, शुक्लपुरा, उदोतगढ़, उदोतपुरा, बरोही, तरसोखर, देपरा, बिछौली, पुर, निवारी, बड़ापुरा, नखलोली, जनपद पंचायत गोहद क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत खुर्द, रायतपुरा, नोनेरा, चंदहारा, भगवासा, हवीपुरा, सिलोहा, ऐनो, असोहना, जमदारा, इटायली मौ, तुकेड़ा, छरेटा ऐनो, लोधे की पाली, इकहारा, चितोरा के पंचायत भवन/ सामुदायिक भवन/ शासकीय भवनों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।