भिण्ड, 14 अक्टूबर। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 15 अक्टूबर को जिले में एक दिवसीय प्रवास पर पधार रहे हैं। वे सुबह 11 बजे अटेर में रेस्ट हाउस पर अटेर महोत्सव एवं केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के 16 अक्टूबर को ग्वालियर प्रवास के संबंध में अटेर विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्रशासकीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के 16 अक्टूबर को ग्वालियर प्रवास के संबंध में विधानसभा क्षेत्र अटेर के समस्त प्रशासकीय अधिकारियों एवं जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्यों, सरपंचों, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं पटवारियों के साथ बैठक लेंगे।